IPL 2023 KKR vs CSK live Update: आईपीएल 2023 का 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के खिलाफ 49 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही सीएसके प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर 1 पर काबिज हो गई है। ईडन गार्डन में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 235 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए केकेआर 186 रन तक ही पहुंच सकी और 49 रनों से मैच हार गई।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 35, डेवोन कॉन्वे ने 56 रनों का योगदान दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 29 में 71 जबकि शिवम दुबे ने 21 बॉल पर 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अंत में रवींद्र जडेजा ने 8 बॉल पर 18 रन ठोके। इस तरह सीएसके ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। सीएसके के लिए जीत के हीरो रहाणे और शिवम दुबे रहे, जिन्होंने विस्फोटक पारियां खेलीं।