IPL 2023: आईपीएल 2023 में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे इशांत शर्मा ने शानदार वापसी की। 717 दिनों बाद दिल्ली की टीम के लिए वापसी करने वाले इशांत शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंद से कहर बरपाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट निकाले। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। मैच के बाद उन्होंने अपनी वापसी पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इशांत शर्मा ने क्या कहा?
केकेआर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले इशांत शर्मा ने कहा कि 'बस मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था। मैं मौका मिलने पर अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता था। टीम में कोई लकी चार्म नहीं है। हम यहां से हर मैच जीतना चाहेंगे, क्वालीफाई कर टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद करेंगे।'
717 दिन बाद लौटे इशांत
इशांत शर्मा तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए 2 साल बाद वापसी की। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। फिर 717 दिनों के लंबे इंतजार के बाद उन्होंने 20 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ यादगार वापसी की। वह मैच में लगातार 140 की गति से गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने केकेआर के कप्तान नीतीश राणा और सुनील नरेन के रूप में दो अहम विकेट झटके।
दिल्ली ने 4 विकेट से जीता मैच
अगर मैच की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए केकेआर 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 128 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स ने पारी का आगाज तो विस्फोटक अंदाज में किया और 4 विकेट से अपना पहला मैच जीता। इस सीजन दिल्ली की 6 मैचों में यह पहली जीत है।