TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IPL 2023: मिलर-तेवतिया नहीं, ये है GT का सबसे बड़ा हिटर, हार्दिक पांड्या ने तारीफ में कही बड़ी बात

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई को 55 रनों से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के लिए जीत के हीरो अभिनव मनोहर रहे। जिन्होंने 42 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 207 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या […]

IPL 2023 Hardik Pandya Said Abhinav Manohar
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई को 55 रनों से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के लिए जीत के हीरो अभिनव मनोहर रहे। जिन्होंने 42 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 207 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। गुजरात टाइटन्स की टीम में साउथ अफ्रीका के तूफानी खिलाड़ी डेविड मिलर हैं, जो एक बड़े मैच फिनिशर और क्लीन हिटर हैं। इसके अलावा राहुल तेवतिया भारतीय हिटर हैं, जिन्होंने आईपीएल में छक्के लगाकर कई बार मैच का रुख बदला है। इन दो दिग्गजों के होने के बाद भी कप्तान पांड्या ने अभिनव मनोहर को टीम का सबसे बढ़िया डेथ ओवर हिटर बल्लेबाज करार दिया है।

हार्दिक पांड्या ने अभिनव की तारीफ में कही ये बात

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि 'मुझे लगता है कि 'ये सब कड़ी मेहनत है, वो हर रोज नेट्स में 2 घंटे बल्लेबाजी करता है, ऐसा लगता है वो हमारा सबसे अच्छा डेथ ओवर हिटर है। हमने पिछले साल उनसे बात की थी और कुछ चीजें थीं जिनमें उन्हें सुधार करना था और इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।'

पीयूष चालवा को किया था टारगेट

दरअसल, मुंबई के खिलाफ पहले बैटिंग करने वाले गुजरात के लिए अभिनव ने 13वें ओवर में मैदान पर कदम रखा था। उन्होंने 13वें और 14वें ओवर में सिर्फ पांच गेंदें खेली थीं और दो रन बनाए थे, इसके बाद उन्होंने गियर बदला और बल्ले से तबाही मचा दी। अभिनव ने 15वें ओवर में पीयूष चावला के खिलाफ दो चौके और एक छक्का मारा, यही से मैच बदल गया।

अर्धशतक से चूके थे अभिनव, फिर भी हो रही जमकर तारीफ

अभिनव मनोहर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर उनकी पारी का अंत हो गया। राइली मेरेडिथ की गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को जेसन बेहरनडॉर्फ के हाथों में खेल बैठे। मनोहर ने 21 बॉल पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 42 रन बनाए।

कौन हैं अभिनव मनोहर

अभिनव मनोहर एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्हें गुजरात ने पिछले साल की नीलामी में 2.6 करोड़ की कीमत में खरीदा था। खास बात ये थी उन्हें दी गई रकम उनकी बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा थी। गुजरात ने उनकी हिटिंग काबिलियत के चलते ही ही उन्हें ये रकम दी थी। जिसे वह इस सीजन बखूबी निभा रहे हैं।

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अभिनव ने मचाया था धमाल

अभिनव मनोहर ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए अपनी छक्के मारने की काबिलियत दिखाई थी। 2021 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में 162 रन ठोक दिए थे. सौराष्ट्र के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए थे। इस पारी के चलते ही उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं। इसी पारी ने उन्हें आईपीएल में पहुंचा दिया था और वह वह गुजरात के लिए कमाल कर रहे हैं।


Topics: