नई दिल्ली: अहमदाबाद से गुड न्यूज आई है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल फुल ओवर्स के साथ होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, आज दिनभर धूप रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब दोनों टीमें महामुकाबले में भिड़ने को तैयार हैं। मैच 7:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस 7 बजे होने की पूरी उम्मीद है। रविवार को भारी बारिश के कारण खेल रद्द होने के बाद रिजर्व डे लागू हो गया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के कुछ फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि वेन्यू पर धूप खिली हुई है और आयोजक मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन नजारों ने करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को राहत की खबर दी है।
इससे पहले रविवार को फाइनल देखने की उम्मीद में स्टेडियम पहुंचे फैंस को भारी बारिश के चलते निराशा हाथ लगी थी। लगातार हो रही बारिश के चलते मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया था। अब फैंस एक बार फिर स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए हैं।