नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के फाइनल का मंच तैयार हो चुका है। सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच ब्लॉकबस्टर फाइनल होने के लिए तैयार है। एक लाख से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में विजेता टीम चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी। ये ट्रॉफी अपने आप में खास होगी क्योंकि इस पर स्पेशल मैसेज भी लिखा है।
''यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति''
जी हां, आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में एक विशेष मैसेज लिखा है। ट्रॉफी के ऊपर ''यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति'' गुदा हुआ है। क्या आप जानते हैं कि हिंदी में इसका अर्थ क्या है। चलिए हम आपको बताते हैं- हिंदी में इसका मतलब है- ''जहां प्रतिभा अवसर को प्राप्त कर लेती है।'' आसान शब्दों में कहें तो इसके मायने हैं कि आईपीएल वो मंच हैं जहां टैलेंट को दिखाने का अवसर मिलता है। आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ियों को ये अवसर दिया है। ऐसे में ये खास संदेश साकार होता नजर आता है।
अहमदाबाद में खिली धूप
इस बीच अहमदाबाद से अच्छी खबर सामने आई है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल फुल ओवर्स के साथ होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब दोनों टीमें महामुकाबले में भिड़ने को तैयार हैं। मैच 7:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस 7 बजे होने की पूरी उम्मीद है। रविवार को भारी बारिश के कारण खेल रद्द होने के बाद रिजर्व डे लागू हो गया था।