IPL 2023, DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दोपहर में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगी।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर के हाथों में है वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। इस मैच में एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स हार के बाद वापसी करना चाहेगी।