TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

DC vs PBKS Preview: ‘करो या मरो’ के मैच में पंजाब के खिलाफ उतरेगी दिल्ली की टीम, देखें संभावित प्लेइंग 11

DC VS PBKS Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से किया जाएगा। मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स आखिरी स्थान पर है वहीं पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है। […]

DC VS PBKS Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से किया जाएगा। मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स आखिरी स्थान पर है वहीं पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है।

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने जीते 5 मैच

पंजाब को इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास फिलहाल 10 पॉइंट्स हैं। पंजाब किंग्स को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस मैच को जीतकर आगे बढ़ना चाहेगी।

पंजाब के टॉप परफॉर्मर्स

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 8 ही मैच खेले हैं और इसमें 349 रन बना दिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह ने संभाल रखी है। उन्होंने 11 मैच में 16 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2023 में दिल्ली ने जीते 4 मैच

दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं, इनमें उसे केवल चार में जीत मिल सकी, टीम ने 7 मैच हारे हैं। 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में टीम 8 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है। टीम के लिए ये मैच करो या मरो का है अगर इसे हार जाती है तो वह आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स के टॉप परफॉर्मर्स

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए हैं। उन्होंने 11 मुकाबलों में ही 330 रन बना लिए हैं। वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 11 मुकाबलों में 9 विकेट झटके हैं।

DC vs PBKS Head to Head: कौन किसपर भारी?

हेड टु हेड की बात करें तो दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें दोनों ही टीमों को 15-15 मुकाबलों में जीत मिली। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर इस आंकड़े को अपने पक्ष में करना चाहेगी।

Delhi Pitch Report: कैसी है दिल्ली की पिच?

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बहुत रास आती है। बोलर अच्छी लाइन-लेंथ से प्रभाव डाल सकते हैं। स्पिनर्स यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस पिच पर 175 से 185 का टोटल चुनौतीपूर्ण हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श/रिल रोसौव, मनीष पांडे, अमन खान, रिपल पटेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, एनरिच नार्जे और खलील अहमद। पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।


Topics:

---विज्ञापन---