IPL 2023, CSK vs GT: 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई और गुजरात की टीम के बीच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी। पिछली बार डेब्यू करने वाली गुजरात को हार्दिक पांड्या ने कप्तानी करते हुए चैंपियन बनाया था, जबकि सीएसके अंक तालिया में 9वें नंबर पर रही थी।
गुजरात टाइटन्स का पलड़ना भारी
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स की टीमें 2 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। दोनों बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम विजयी हुई है। इस लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि इस बार देखना दिलचस्प होगा कि पिछले सीजन की तरह गुजरात कमाल दिखा पाती है, या फिर सीएसके धमाकेदार वापसी करेगी।
दोनों टीमों के बीच कुल हुए मैचों का हाल
आईपीएल 2022 में 17 अप्रैल को पहली बार इन दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था। उस मैच में धोनी की टीम सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169 रन बनाए थे, जवाब में जीटी ने केवल 87 रनों पर ही पांच विकेट गवा दिए थे, इसके बाद मिलर-राशिद खान ने हारी हुई बाज़ी को जिता दिया था। आईपीएल के पिछले सीजन में जब यह दोनों दूसरी बार आमने-सामने थीं, तब भी सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में केवल 133 रन ही बनाए थे। जिसे 3 विकेट खोकर जीटी ने जीत हासिल कर ली थी।