IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार है और दमदार प्रेक्टिस कर रही है। आईपीएल में हर साल टीम की जर्सी को लेकर फैंस को भारी उत्सुकता रहती है। इस साल अब तक जहां हर टीम ने इसे लांच कर दिया था वहीं चेन्नई की येलो जर्सी का सभी को इंतजार था जो कि अब समाप्त हो गया है।
दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जर्सी लांच कर दी है। इवेंट में टीम के कप्तान एमएस धोनी, बेन स्टोक्स समेत सभी प्लेयर्स मौजूद रहे। मैनेजमेंट ने सभी प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी। इस इवेंट का आयोजन चेन्नई में किया गया।
टीम में शामिल अनुभवी प्लेयर अजिंक्य रहाणे को उनकी जर्सी कप्तान धोनी ने सौंपी। कप्तान के अलावा टीम के सीईओ, कोच ने अन्य प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी। टीम में शामिल ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 55 नंबर की जर्सी दी गई।
आईपीएल में चेन्नई को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी। इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल चेन्नई को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 को होगी। इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने-सामने होगी। 28 मई को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।