IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का मंच सज गया है। 15 नवंबर को सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद सभी की निगाहें मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं, जो 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होने जा रहा है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी अब ऑक्शन को लेकर रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं। इस बीच पंजाब किंग्स में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
अभीपढ़ें– AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में आई Dawid Malan की आंधी…तूफानी सेंचुरी में कूट डाले 12 चौके और 4 छक्के..देखें VIDEO
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जाने से पहले पंजाब किंग्स टीम को मजबूत करना चाहती है, इसके लिए कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। इस फ्रेंचाइजी ने अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी पंजाब किंग्स ने ट्वीट के जरिए दी है।
पंजाब किंग्स सिस्टेंट कोच बने ब्रैड हैडिन
पंजाब किंग्स द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि 'ब्रैड हैडिन की सहायक कोच के रूप में एंट्री हुई है. आप कितने उत्साहित हैं.' हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट, 126 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे'।