IPL 2023 Auction: 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस बीच एक बुरी खबर है, क्योंकि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स फिलहाल अब काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में वोक्स ने बताया कि ये फैसला लेना आसान नहीं था, क्योंकि आईपीएल एक शानदार टूर्नामेंट है। यहां खेलकर आपको पैसे भी काफी मिलते हैं, लेकिन मैंने जो फैसला किया है, उसका कारण केवल वित्तीय नहीं है, कुछ और भी है। उनका कहना है कि उन्होंने कई लोगों से बात करने के बाद ये फैसला लिया है।
क्रिस वोक्स आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसी बड़ी टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कुल 21 मैच खेले। इस दौरान 21 विकेट निकाले। बल्ले से 78 रन भी बनाए।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें