भारतीय सरजमीं पर इन दिनों वनडे वर्ल्ड का 13वां संस्करण जारी है। हर तरफ क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर चर्चा जोरों-शोरों पर है। उसी बीच तीन दिन पहले इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच ने ऐलान किया था कि क्रिकेट की ओलंपिक में एंट्री होगी। इसको लेकर आईसीसी ने भी मुहर लगा दी है और एक अपना स्टेटमेंट जारी किया है। हालांकि, यह एंट्री पेरिस में होने वाले 2024 ओलंपिक खेलों में नहीं होगी, बल्कि 2028 में लॉस एंजेलेस में होने वाले ओलंपिक खेलों में होगी।
ओलंपिक एक विश्व स्तरीय ईवेंट होता है। इसमें दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। यानी क्रिकेट के इसमें आने से एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप या वर्ल्ड कप जैसा माहौल बन जाएगा। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट ओलंपिक में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी क्रिकेट फैंस के लिए एक और वर्ल्ड कप का मजा लेने का मौका होगा। पिछले साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट ने एंट्री की थी लेकिन सिर्फ महिला टीमें इसमें उतरी थीं। इसके बाद हांगझोउ एशियाई खेलों में क्रिकेट की दोनों महिला और पुरुषों की प्रतियोगिता हुई।
1900 में क्रिकेट ओलंपिक का था हिस्सा
आपको बता दें कि क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी होगी। साल 1900 में क्रिकेट का ओलंपिक खेलों में आयोजन हुआ था। उस वक्त ब्रिटेन ने फाइनल में फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। अब एक बार फिर क्रिकेट की ओलंपिक खेलों में धूम होने वाली है। मुंबई में आयोजित हुए 141वें आईओसी के सत्र में इस पर फैसला हुआ है। अब आईसीसी की ओर से भी इसके ऊपर बयान जारी कर मुहर लगाई गई।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: इंग्लैंड के साथ उलटफेर भारत को दिलाएगा Trophy! यकीन नहीं है तो देखें 2011 का इतिहास
ICC ने दिया बयान
आईसीसी के चेयरमैन जॉर्ज बार्क्ले ने क्रिकेट के ओलंपिक में शामिल होने पर कहा कि, आईसीसी के सत्र में क्रिकेट को लॉस एंजेलेस ओलंपिक में शामिल करने की जानकारी देते हुए मैं बहुत उत्सुक हूं। अपने सबसे बड़े खेल को ओलंपिक जैसे इवेंट में शामिल करना फैंस और खिलाड़ियों दोनों के लिए अच्छा मौका होगा। मैं इसके लिए आईओसी का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा। वर्ल्ड कप के दौरान आईओसी का यह ऐलान हमारी खुशी को दोगुना करता है। यह बस एक पारी की शुरुआत है। हमें बेसब्री से इंतजार है जब यह सफर शुरू होगा।