INDW vs AUSW ODI Series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सफेद जर्सी में जहां पिछले 15 दिन शानदार थे। लेकिन नीली जर्सी में आते ही हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली यह टीम डगमगा गई। टेस्ट सीरीज में वानखेड़े के इसी मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महिला टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया था। उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन टीम ने वापसी की और तीनों मुकाबलों में भारत को मात देकर क्लीन स्वीप कर दिया। पहला वनडे 6 विकेट, दूसरा वनडे 3 रन और तीसरा वनडे अब भारतीय टीम 190 रनों से हार गई।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। फीबी लिचफील्ड ने शानदार शतक जड़ा और 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एलिसा हीली ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 338 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवर में 148 रन बनाकर सिमट गई। कंगारू टीम के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मेगन शूट, अलाना किंग और एनाबले सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले।
भारतीय बैटर्स ने किया निराश
इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम का कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज फिर निराश किया और वह सिर्फ 3 रन ही बना पाईं। दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम की 190 रनों की यह हार काफी शर्मनाक रही। इससे पहले गेंदबाजी में युवा श्रेयांका पाटिल ने 3 विकेट लिए थे।