TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

नए साल के पहले दिन भक्ति में लीन हुईं टीम इंडिया की स्टार प्लेयर्स, महाकाल का लिया आशीर्वाद

Indian Womens Team Mahakal Temple: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में गदर मचाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंची. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंडियन प्लेयर्स पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आईं.

Indian Womens team players reached Mahakal Temple

Indian Womens Team Mahakal Temple: श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 5-0 से रौंदने के बाद भारतीय टीम ने नए साल की शुरुआत महाकाल के दर्शन के साथ की है. स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा समेत टीम इंडिया की कई स्टार प्लेयर्स ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल का आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंडियन प्लेयर्स पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 नवंबर को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

टीम इंडिया ने लिया महाकाल का आशीर्वाद

श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंची. स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, राधा यादव, स्नेह राणा समेत इंडियन प्लेयर्स ने महाकाल की पूजा-अर्चना की. सभी खिलाड़ियों ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. वीडियो में कुछ प्लेयर्स चुन्नी पहनी हुई भी नजर आ रही हैं.

---विज्ञापन---

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय बैटर्स और बॉलर्स दोनों का ही प्रदर्शन जबरदस्त रहा. शेफाली वर्मा खासतौर पर गजब की फॉर्म में दिखाई दीं और उन्हें 5 मैचों में 181 के स्ट्राइक रेट से 241 रन ठोकने के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया जीत सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2026? जानिए सबसे बड़ी चुनौतियां

टीम इंडिया के लिए यादगार रहा साल 2025

भारतीय टीम के लिए साल 2025 यादगार रहा. हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा. सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं, खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम ने जोरदार खेल दिखाया था. फाइनल में शेफाली वर्मा ने 87 रनों की दमदार पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेते हुए टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.


Topics:

---विज्ञापन---