Umesh Yadav: भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव अब इंग्लैंड में धमाल मचाते दिखेंगे। उन्होंने इंग्लैंड की काउंट्री क्रिकेट के मुख्य क्लबों में से एक एसेक्स के साथ करार किया है। भारतीय गेंदबाज ने उमेश यादव को न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल की जगह एसेक्स ने अपने साथ जोड़ा है। ब्रेसवेल का काउंटी में सफल कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया था।
वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिला थी टीम में जगह
उमेश यादव को हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने काउंट्री क्रिकेट की तरफ रुख किया है। उमेश ने पिछले साल काउंटी चैंपियनशिप सीजन में मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व किया था। बीते जून में द ओवल में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद उमेश ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।
उमेश यादव ने जाहिर की खुशी
एसेक्स के साथ करार करने के बाद उमेश यादव ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा 'मैं वास्तव में एसेक्स से जुड़कर बहुत खुश हूं। उम्मीद है कि इस साल टीम की सफलता में कुछ मूल्यवान योगदान होगा। मैंने पिछले सीजन में मिडलसेक्स के साथ इंग्लैंड में खेलने का आनंद लिया था। अब उन परिस्थितियों में फिर से लौटना और खुद को परखना अच्छा होगा, खासकर खिताब की दौड़ के बीच।'
5 साल से वनडे टीम में नहीं मिली जगह
उमेश यादव ने साल 2011 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। जबकि वनडे में उन्होंने एक साल पहले यानी 2010 में एंट्री कर ली थी। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 5 साल पहले यानी 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले के बाद उन्हें वनडे टीम में वापस नहीं चुना गया।
उमेश यादव का क्रिकेट करियर
उमेश यादव भारत के लिए 57 टेस्ट मैचों की 112 पारियों में 170 विकेट झटक चुके हैं। वह 75 वनडे मैचों में 105 जबकि 9 टी20 मैचों में 12 शिकार कर चुके हैं। आईपीएल के 141 मैचों में उमेश ने 136 शिकार किए हैं। उमेश यादव उन भारतीय गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 प्लस विकेट चटकाए हैं।