India Women vs Australia Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने टेस्ट मैच में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत की बहुत बड़ी जीत हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद भारत को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य दिया था, इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया है। यह जीत भारत के लिए काफी ऐतिहासिक जीत है। आज से पहले भारत टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं जीत पाया था, लेकिन आज के मैच को अपने नाम कर भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है।
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli को लेकर बड़ा खुलासा, नहीं थी फैमिली इमरजेंसी! फिर क्यों लौटे King?
स्नेह राणा ने चटकाए 7 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से पहले भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से हराया था। अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी चारों खाने चित कर दिया है। इससे क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम हो, या फिर पुरुष क्रिकेट टीम हो, दोनों ही काफी मजबूत है, ऐसे में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज करना बड़ी बात है। भारत की ओर से स्नेह राणा ने इस मैच में सबसे अधिक 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे, इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारतीय टीम में किन धुरंधरों को मिलेगा मौका? किसका कटेगा पत्ता, देखें संभावित Playing 11
भारत के लिए सातवीं जीत
बता दें कि महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट फॉर्मेट में यह सातवीं जीत है। भारतीय टीम ने अभी तक कुल 40 टेस्ट मैच खेली है, जिनमें से 7 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा भारत को 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का जीत प्रतिशत हार प्रतिशत से अधिक हो गया है।
ये भी पढ़ें:- INDW vs AUSW: भारतीय गेंदबाजों का दिखा जलवा, 261 पर ढेर कंगारू टीम, भारत को मिला आसान लक्ष्य
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 11वां टेस्ट मैच खेला गया, जिसे भारत ने अपनी झोली में डाल लिया है। 11 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इन 11 मैचों में जो 4 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं, वे सभी मैच भारत में खेले गए थे। इस मैच से पहले दोनों के बीच भारत में कुल 4 टेस्ट मैच खेले गए थे, सभी मैच ड्रॉ रहे थे। भारत और कंगारू टीम के बीच ऑस्ट्रेलिया में कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, भारत को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।