TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

INDW vs AUSW: जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 283 रनों का लक्ष्य

India Women vs Australia Women In Hindi: भारत ने कंगारू टीम के सामने 283 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। भारत की ओर से 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली है।

Image Credit- News 24
India Women vs Australia Women: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल की पारी खेली है। उन्होंने 77 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने भी 49 रनों की पारी खेली है। इन पारियों के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रन बना दिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 283 रन बनाने की जरूरत है। ये भी पढ़ें:- INDW vs AUSW: टेस्ट के बाद वनडे में दिखेगा टीम इंडिया का दम, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें Playing 11

आखिरी में पूजा वस्त्राकर ने दिया साथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर ने आखिरी समय में टीम का साथ दिया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने 46 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली है। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया के सामने यह लक्ष्य बहुत बड़ा तो नहीं है, लेकिन भारत ने ऐसा लक्ष्य जरूर दिया है, जिससे यह मुकाबला रोमांचक होगा। बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है, अब बारी है की भारत के गेंदबाज भी कुछ कारनामा दिखाए। अगर गेंदबाजों ने शुरुआत में कंगारू टीम को 1-2 झटके दे दिए, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतना मुश्किल होगा। ये भी पढ़ें:- T20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर BCCI की पहली पसंद रोहित शर्मा, वापसी को लेकर होगी बातचीत

टेस्ट मैच में भारत की हुई थी एकतरफा जीत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों के बीच पहले एक टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया था। भारत ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह पहली जीत थी। टेस्ट मैच के बाद अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या रेड बॉल क्रिकेट की तरह वाइट बॉल क्रिकेट में भी भारतीय टीम का दबदबा रह पाता है या फिर नहीं।


Topics: