Mohammad Shami Injured: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अहम मुकाबले से पहले चोट से परेशान हैं, इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच अगले महीने टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना है। टी20 और वनडे में तो मोहम्मद शमी का चयन नहीं हो सका है, लेकिन टेस्ट सीरीज में शमी का चयन किया गया है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को बड़ा झटका दे दिया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, बताया कौन सा फॉर्मूला आया काम
26 दिसंबर से खेला जाएगा पहला मैच
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से परेशान हैं। वह अपने टखने की चोट से परेशान हो रहे हैं, जिसका इलाज के लिए मुंबई गए हैं। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी मुंबई में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक से सलाह भी ले रहे हैं। इसके बाद वह रिहैब और चोट के इलाज के लिए एनसीए जाएंगे। हालांकि टीम सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि मोहम्मद शमी 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे। भारतीय फैंस भी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि किसी भी तरह शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ठीक हो जाएं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 की मेजबानी से पीछे हटा ये कैरेबियन देश, ICC के लिए बढ़ी चिंता, क्या है कारण
शमी का कहर देखने के लिए बेताब फैंस
बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 2 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। मोहम्मद शमी इन दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम के हिस्सा होंगे। शमी ने विश्व कप 2023 में जिस कदर का प्रदर्शन दिखाया है, ऐसे में उम्मीद होगी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शमी की गेंदबाजी का कहर देखने को मिलेगा।