India vs South Africa: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने केपटाउन टेस्ट में पहली बार साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया है। केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली भारत एशिया की पहली टीम बन गई है। इस जीत के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है। यह ऐसा पल है जब भारतीय टीम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर वन पर है। भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले से ही टी20, वनडे और टेस्ट में नंबर वन थी, अब साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराकर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी नंबर वन टीम बन गई है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला बाबर आजम का जादू, लगातार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल
चारों स्थान पर नंबर वन टीम इंडिया
भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारत के अलावा कोई भी टीम तीनों क्रिकेट फॉर्मेट के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी नंबर वन नहीं बन पाई है। खास बात है कि भारत ने पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार यह कारनामा कर दिखाया है। भारत इससे पहले भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन टीम थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारत नंबर वन से सीधा छठे स्थान पर पहुंच गया था, लेकिन अब भारत एक बार फिर से तीनों क्रिकेट फॉर्मेट के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन बन गया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित-विराट की वापसी से कटेगा इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता! लंबे समय से थे टीम के साथ
ऑस्ट्रेलिया छीन सकता था पोजिशन
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहले से नंबर 6 पर थी, ऐसे में अगर भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी हार मिलती, तो भारत से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन का पोजिशन छीन जाती। भारत की हार से ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच जाता, लेकिन भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट आसानी से मात दे दी है। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने वाला है।