India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद यह रोहित शर्मा की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है। विश्व कप फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किया था। रोहित की जगह टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। ऐसे में फैंस को भी बेसब्री से इस पल का इंतजार था कि रोहित शर्मा मीडिया से बात करते हुए क्या कहते हैं। आज रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्लेइंग इलेवन पर बड़ा हिंट दिया है। रोहित के बयान से ऐसा लग रहा है कि इन दो खिलाड़ियों का खेलना पक्का है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या के लिए लुटाए 100 करोड़! गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेडिंग पर बड़ा खुलासा
इन दो खिलाड़ियों का खेलना पक्का
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस सीरीज में स्पिन गेंदबाज काफी अहम रोल निभाएंगे। भारत के स्पिनर हमेशा से सामने वाली टीम पर हावी रहे हैं। इस सीरीज में भी स्पिन गेंदबाजों से हमें उम्मीद होगी। इसके अलावा रोहित ने कहा कि भारत के दोनों स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने टीम के लिए अच्छा किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने स्पिन गेंदबाजी में टीम को काफी मजबूत पक्ष दिलाया है। इससे साफ है कि रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में बता दिया कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन के हिस्सा होंगे। वहीं, रोहित शर्मा ने विकेटकीपिंग में केएल राहुल की भी तारीफ की है। बीते दिन भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टेस्ट मैच में भी केएल राहुल ही टीम के लिए कीपिंग करेंगे।
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा एक दिन में लगा देंगे रनों का अंबार, बस सुनील गावस्कर की यह ट्रिक करनी है फॉलो
केएल राहुल को लेकर कही बड़ी बात
रोहित शर्मा ने केएल राहुल को लेकर कहा कि उन्होंने आईसीसी विश्व कप में भी अच्छी कीपिंग की थी। इसलिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ही संभालेंगे। रोहित शर्मा ने विश्व कप के बारे में बात करते हुए कहा कि उस दर्द को भुलाया नहीं जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर हम कोशिश करेंगे उस दर्द पर मरहम पट्टी लगाने का, लेकिन विश्व कप की बात कुछ और होती है। हम कितनी भी सीरीज जीत लें, लेकिन विश्व कप के गम को नहीं भुलाया जा सकेगा। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे, इस सीरीज को अपने नाम करने का। पूरी टीम इतनी मेहनत करती है, खिलाड़ियों के हाथ में कुछ तो आनी ही चाहिए।