India vs South Africa: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। तीनों फॉर्मेट में बीसीसीआई ने तीन कप्तानों को चुना है। जिसके बाद टेस्ट में रोहित शर्मा, वनडे में केएल राहुल और टी20 में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान मिली है।
जिनके मुताबिक, जहां एक तरफ टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की छुट्टी होती दिख रही है तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित और विराट की वापसी से भी अब पर्दा उठ गया है। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने वाइट बॉल क्रिकेट में बीसीसीआई से आराम मांगा है। इस दौरे पर अब ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी, SKY की हुई छुट्टी; RCB का स्टार खिलाड़ी भी शामिल!
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखा गया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा और आर अश्विन को शामिल किया गया है। इसके अलावा वनडे और टी20 सीरीज से विराट कोहली बाहर रहने वाले है जबकि टेस्ट सीरीज में विराट वापसी कर सकते हैं। टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है।
क्या पुजारा और रहाणे को करियर खतरे में
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में पुजारा और रहाणे को टीम में शामिल न करना अब कई सवाल भी खड़े कर रहा है। जिसके बाद अब इन दोनों खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर भी दाव पर है। घरेलू सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। जिसके चलते उनको टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। रहाणे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में भी रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना आखिरी टेस्ट में इसी साल जून में खेला था।
टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।