India vs South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को लेकर भारतीय टीम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। भारत आज के मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करने की सोच से उतरने वाला है। साउथ अफ्रीका ने पहले ही 1-0 से बढ़त बना ली है, ऐसे में आज भारत कैसे भी इस मुकाबले को जीतना चाहेगा। इस मैच में आपके पास भी सुनहरा अवसर है कि मैच का आनंद लेने के साथ-साथ पैसे भी कमाने सकते हैं। अगर आप ड्रीम 11 पर टीम बनाते हैं, तो अपनी टीम में इन 4 खिलाड़ियों को जरूर शामिल करें।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: तीसरे T20 मैच को लेकर क्या कहता है मौसम विभाग, क्या आज फिर से होगी बारिश
रिंकू सिंह मचा रहे हैं धमाल
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मुकाबले में भी रिंकू का बल्ला जमकर बोला था। भारत भले ही दूसरा टी20 मुकाबला हार गया था, लेकिन रिंकू ने अपना काम कर दिया था। रिंकू ने दूसरे टी20 मैच में 39 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी। इसलिए आप अपनी टीम में रिंकू सिंह को जरूर शामिल कर लें। दूसरे खिलाड़ी हैं भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव। सूर्या का बल्ला भी जमकर बोल रहा है। अगर सूर्या चलता है, तो अकेले ही पूरी टीम पर भारी पड़ता है। ऐसे में आपको सूर्यकुमार यादव को भी अपनी टीम में शामिल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: अपनी विदाई सीरीज में डेविड वॉर्नर का शानदार प्रदर्शन, इंजमाम को छोड़ा पीछे, गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड किया बराबर
साउथ अफ्रीका के इन 2 खिलाड़ी को करें शामिल
आपको अपनी ड्रीम 11 की टीम में साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्करम को भी शामिल करना चाहिए। ऐडन मार्करम पिछले मुकाबला में भले ही कुछ खास नहीं कर सके थे, लेकिन उनका बल्ला जब गरजता है, तो सामने कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पाता है। वहीं, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर को भी अपनी टीम में जरूर जगह दें। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मिलर काफी कमाल के खिलाड़ी हैं। आज सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए साउथ अफ्रीका को भी यह मुकाबला अपने नाम करने की जरूरत है, ऐसे में मिलर का बल्ला आज आग उगल सकता है।