TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

IND vs PAK मैच में होगा परिवारों का मिलन, पोती से पहली बार मिलेंगे हसन अली के ससुर

Hasan Ali Father in law to meet his granddaughter: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर 2023 को मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में जहां सभी फैंस दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर […]

Hasan Ali Father in law to meet his granddaughter: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर 2023 को मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में जहां सभी फैंस दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरियाणा के रहने वाले लियाकत खान अपनी बेटी और पोते से मिलने के लिए आतुर हैं।

पोते से पहली बार मिलेंगे हसन अली के ससुर

दरअसल नूंह जिले के सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी लियाकत खान की बेटी सामिया की 2019 में दुबई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से शादी हुए चार साल हो गए हैं। अपनी शादी के बाद, वह अब तक सीमा पार यात्रा करने नहीं कर पाई है।

'मैं अपनी पोती से मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता'

लियाकत खान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि “मेरी पत्नी 2021 में पाकिस्तान गई थी जब मेरी बेटी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही थी। उम्मीद है कि हम अहमदाबाद में फिर मिलेंगे। चंदेनी गांव में रहने वाले 63 वर्षीय खान कहते हैं, ''मैं अपने पोते को गोद में लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।''

नसीम शाह की जगह अचानक हुई एंट्री

बता दें कि हसन अली का भारत में आना पहले तय नहीं था। लेकिन तेज गेंदबाज नसीम शाह अचानक चोटिल हो गए जिसके चलते हसन अली को अचानक वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया और वे अब पाकिस्तान की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।

कोहली के साथ फोटो लेना चाहते हैं हसन अली के ससुर

लियाकत खान ने इंडियन एक्सप्रेस से आगे कहा कि “मुझे नहीं लगता कि इस युग में विराट कोहली से बेहतर कोई है। हाँ, फॉर्म में गिरावट थी, लेकिन वह वापस आ गया है - अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं है, लेकिन बाकियों से बहुत आगे है। मुझे लग रहा है कि वह विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे। जब मैं हसन से मिलूंगा तो उनसे अनुरोध करूंगा कि वह मुझे अपनी टीम (भारत) के खिलाड़ियों से भी मिलवाने में मदद करें।मैं विराट कोहली के साथ एक फोटो लेना चाहता हूं और राहुल द्रविड़ को अपना सम्मान देना चाहता हूं।''


Topics:

---विज्ञापन---