TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘ये क्या माजरा है?’ सेमी फाइनल से पहले बुमराह और शमी समेत 5 खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस, वजह आई सामने

न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉक आउट मुकाबले से पहले मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा गया था। यहां पांच खिलाड़ियों ने विश्राम को प्राथमिकता दी।

भारत ने सेमी फाइनल में बनाए 10 बड़े रिकॉर्ड
ODI World Cup 2023. इंतजार का पल समाप्त हो गया है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (15 नवंबर) मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से अपना पुराना हिसाब चुकता करने के लिए बेकरार है। दरअसल, साल 2019 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने ब्लू टीम को सेमी फाइनल में शिकस्त दी थी। उसके बाद से भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमी भी कीवी टीम से हिसाब चुकता करने के लिए आतुर हैं।

बुमराह और शमी ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में नहीं लिया हिस्सा:

न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉक आउट मुकाबले से पहले मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा गया था। यहां कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी समेत कुछ खिलाड़ियों ने विश्राम करने को प्राथमिकता दी। यह भी पढ़ें- IND Vs NZ: ड्रीम 11 में इन 5 खिलाड़ियों को जरूर करें शामिल, हो जाएगी बल्ले-बल्ले  टीम इंडिया ने लीग चरण का अपना आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला था। इसके बाद टीम सीधे मुंबई पहुंच गई। ऐसे में खिलाड़ियों के थकान को देखते हुए वैकल्पिक अभ्यास सत्र का ऑप्शन रखा गया था।

विराट-रोहित ने जमकर की बल्लेबाजी:

वैकल्पिक अभ्यास सत्र में जहां बुमराह और शमी ने विश्राम को प्राथमिकता दी। वहीं कैप्टन रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अभ्यास सत्र में जमकर बल्लेबाजी प्रैक्टिस की। किंग कोहली को तीनों नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा गया। कोहली ने पहले सिराज की गेंदो का सामना किया। इसके बाद उन्होंने स्पिनरों और थ्रो डाउन विशेषज्ञ की गेंदों पर भी खुद को आजमाया। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी बल्लेबाजी में खुद को तरासा। इसके अलावा उन्हें फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ भी मैदान में पर्याप्त समय बिताते हुए देखा गया।

इन खिलाड़ियों ने विश्राम को दिया तवज्जो:

बुमराह और शमी के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी आराम को तवज्जो दिया। ये खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---