India vs Ireland: आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड को टीम इंडिया के साथ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही बंपर फायदा हुआ है। क्योंकि टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस दुनिया में हर जगह फेले हुए हैं। आयरलैंड में भी भारतीय टीम का अच्छा खासा समर्थन देखने को मिल रहा है। जहां पहले दो मैचों के सभी टिकट दो ही दिन में बिक गए। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात की जानकारी दी है।
तेजी से बिके टिकट
दरअसल, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया के साथ होने वाले 18 अगस्त को पहले टी-20 और 20 अगस्त को होने वाले दूसरे टी-20 मैचों के सभी टिकट बिक गए हैं। जबकि तीसरे मैच के टिकटों की खरीददारी भी तेजी से जारी है। बता दें कि यह सीरीज 'द विलेज' मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर खेली जाएगी। तीनों मैच एक ही स्टेडियम में होंगे। जहां 11 हजार 500 लोगों के बैठने की क्षमता है। ऐसे में पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आएगा। जिससे आयरिश क्रिकेट बोर्ड को इस सीरीज से बड़ा फायदा हुआ है।
क्रिकेट फैंस उत्सुक
खास बात यह है कि भारतीय लोग दुनियाभर में फेले हैं, ऐसे में टीम इंडिया की पॉपुलरिटी भी पूरी दुनिया में हैं। ऐसे में टीम इंडिया जहां भी खेलने जाती है वहां क्रिकेट फैंस अपनी टीम का समर्थन करने पहुंच जाते हैं। आयरलैंड में भी यह नाजारा देखने को मिलेगा। जबकि आयरलैंड के लोग भी टीम इंडिया के साथ होने वाली सीरीज को लेकर उत्सुक है।
इंडिया ने जीती थी पिछली सीरीज
एक साल पहले भी टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया था। बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच अब तक पांच टी-20 मुकाबले हुए हैं, जहां सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है।
इस बार टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के पास है। जबकि आयरलैंड की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग करेंगे। आयरिश कप्तान भी टीम इंडिया के साथ खेलने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। जिससे आयरलैंड में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
ये भी देखें: IND VS IRE T20 Series : Team India में होंगे पहले टी-20 में दो डेब्यू पक्के