Mohammed Shami Update: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में होने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के हिस्सा नहीं हैं। खिलाड़ी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं। शमी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से ही टीम के हिस्सा नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। अब अगले 3 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान होना है। इस कड़ी में मोहम्मद शमी पर बड़ा अपडेट आया है। चलिए आपको बताते हैं खिलाड़ी टीम इंडिया के हिस्सा होंगे या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सरफराज खान खेलेंगे पूरे 4 टेस्ट मैच! बल्लेबाज के लिए आ सकती है बड़ी खुशखबरी
पहले टेस्ट मैच में खली थी शमी की कमी
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की कमी खल रही थी। फैंस को लग रहा था अगर अभी शमी टीम के हिस्सा होते, तो रिजल्ट कुछ और हो सकता था। आईसीसी विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया को जब-जब विकेट की जरूरत पड़ती थी शमी टीम को सफलता दिलाने में कामयाब रहते थे। ऐसे में फैंस की शमी से उम्मीद काफी बढ़ गई है। आज से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच के समाप्ती तक कभी भी भारतीय टीम का अगले 3 मैचों के लिए भी स्क्वाड जारी हो सकता है। क्या मोहम्मद शमी अगले 3 मैचों के लिए वापसी करेंगे या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 2nd Test Day 1 Live Updates: दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार भारत, यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स…
शमी की वापसी पर क्या है अपडेट
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी अभी भी टखने की चोट से जूझ रहे हैं। शमी लंदन में रहकर अपनी इंजरी का इलाज करा रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि शमी को चोट से उबरने के लिए इंजेक्शन लेना पड़ रहा है। ऐसे में अगले 3 मैचों के लिए भी टीम में शमी की वापसी मुश्किल है। यहां तक आशंका इस पर भी जताई जा रही है कि शमी आईपीएल 2024 में भी शामिल हो पाएंगे या फिर नहीं।