BCCI Release Team India Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ गया है। बीसीसीआई ने आज यानी शुक्रवार को भारतीय टीम का स्क्वाड जारी कर दिया है। खास बात है कि इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है, जो आज से पहले एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। चलिए बताते हैं इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: राहुल द्रविड़ के बयान पर ईशान किशन का आया रिएक्शन, Video शेयर कर दिया जवाब
बता दें कि इस सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में ईशान किशन को एक बार फिर से टीम में शामिल नहीं किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरज में ईशान का चयन नहीं होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ ईशान की वापसी होगी, लेकिन एक बार फिर से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच होने वाला है। चौथा मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का पाचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से शुरू होकर 11 मार्च के बीच खेला जाएगा।