TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: BCCI ने जारी किया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का स्क्वाड, पहली बार एक खिलाड़ी को मिली एंट्री

BCCI Release Squad: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले का स्क्वाड जारी कर दिया है। देखें किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम का स्क्वाड। Image Credit- News 24
BCCI Release Team India Squad: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आ गया है। बीसीसीआई ने आज यानी शुक्रवार को भारतीय टीम का स्क्वाड जारी कर दिया है। खास बात है कि इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है, जो आज से पहले एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। चलिए बताते हैं इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: राहुल द्रविड़ के बयान पर ईशान किशन का आया रिएक्शन, Video शेयर कर दिया जवाब बता दें कि इस सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है। 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में ईशान किशन को एक बार फिर से टीम में शामिल नहीं किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरज में ईशान का चयन नहीं होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ ईशान की वापसी होगी, लेकिन एक बार फिर से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान ये भी पढ़ें:- डेविड वॉर्नर ने जिस हेलिकॉप्टर से स्टेडियम में मारी एंट्री, क्या हो सकता है उसका किराया? जानें खासियत

सीरीज का क्या है पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच होने वाला है। चौथा मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का पाचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से शुरू होकर 11 मार्च के बीच खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---