India vs England 1st Test:भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय स्पिनर्स द्वारा शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम पहले ही दिन ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की।
खासकर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी इंप्रेस किया है। जायसवाल दूसरे दिन 76 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे तरफ एक बल्लेबाज है जिसने अपनी खराब बल्लेबाजी से एक बार फिर से टीम को निराश किया है। जी हैं हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की।
फिर फ्लॉप हुए शुभमन गिल
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्च सीरीज के पहले दो मैचों से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाहर हैं। जिसके चलते तीसरे नंबर पर पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल को बल्लेबाजी का चांस दिया गया। शुभमन गिल ने एक बार फिर से अपने खराब प्रदर्शन के चलते फैंस को निराश किया।
पहली पारी में शुभमन गिल 66 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। पिछली कुछ टेस्ट पारियों से गिल का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, फिर भी उनको लगातार टीम में मौका दिया जा रहा है। अब उनको टेस्ट टीम में खिलाने को लेकर टीम सेलेक्टर्स पर काफी सवाल भी उठने लगे हैं।
नंबर तीन पर खरे नहीं उतरे शुभमन
शुभमन गिल को विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया लेकिन गिल इस मौके को भुना नहीं पाए। पिछली 9 टेस्ट पारियों में शुभमन गिल के बल्ले से 189 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 23.62 का रहा है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल को हमेशा संघर्ष करते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: केएल राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि, घर पर किया कारनामा
इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अभी तक गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। ये सभी उन्होंने ओपनिंग करते हुए लगाए हैं।