TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IND vs AUS: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, बताया कौन सा फॉर्मूला आया काम

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।

कप्तान का बयान। (Image Credit- ANI)
India vs Australia 4Th T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत अब सबसे अधिक टी20 मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है। भारत को रायपुर में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया अब तक कुल 136 मैच जीत चुकी है। अब पाकिस्तान 135 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। चलिए आपको बताते हैं मैच जीतने के बाद सूर्या ने क्या कहा। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज का हुआ ऐलान, 6 दिसंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला

कठिन परीक्षा में पास हुए सूर्या

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई। यह सूर्या के लिए कठिन परीक्षा भी थी। सभी युवा खिलाड़ियों को अपने साथ लेकर ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराना आसान काम नहीं था, लेकिन सूर्या ने ये कर दिखाया है। ऐसे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत को एक और बेहतर कप्तान मिल गया है। इस जीत से भारतीय टीम काफी खुश है। थोड़ा ही सही लेकिन विश्व कप में मिली हार का गम कम तो हुआ है। मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्या ने भी बड़ा बयान दे दिया है। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 4th T20 Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

जीत के बाद क्या बोले सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कहा कि हमारे खिलाड़ियों की हमेशा एक पॉजिटिव मानसिकता बनी रही, यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था। हमने खेल से पहले बैठक में बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने और निडर बनने की बात कही। इससे साफ है कि सूर्या का कहना है कि सभी खिलाड़ियों ने निडर रहकर प्रदर्शन किया, इसका अंजाम हुआ की हम जीत पाए। सूर्या ने अक्षर को लेकर कहा कि मुझे अक्षर से हमेशा दबाव में गेंदबाजी कराना पसंद है। जिस तरह से उसने गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था। बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर अंत भला करने की सोच से उतरेगी।


Topics:

---विज्ञापन---