Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ गरजेगा Virat का बल्ला, बन रहा है खास संयोग

India vs Afghanistan: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ खूब धूम मचा सकते हैं। कोहली का रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है।

Virat Kohli T20 World Cup Full Records
India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने 14 महीने से एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में इस सीरीज में दोनों खिलाड़ियों पर फैंस की नजर रहने वाली है कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। टी20 विश्व कप के दृष्टिकोण से भी दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है। अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला आग उगल सकता है। ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: मोहाली में खेला जाएगा पहला T20 मैच, जानें कैसा है इस स्टेडियम का रिकॉर्ड

मोहाली में कोहली के सबसे अधिक रन

विराट कोहली कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड तो अच्छा रहा ही है, इसके अलावा यहां विराट कोहली का भी रिकॉर्ड काफी शानदार है। बता दें कि इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन विराट कोहली के बल्ले से ही निकले हैं। कोहली ने मोहाली में कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें कोहली के बल्ले से 156 रन निकले हैं। कोहली ने यहां दो अर्धशतकीय पारी भी खेली है। कोहली एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यहां सबसे अधिक 2 अर्धशतकीय पारियां खेलीं हैं। ये भी पढ़ें:- Team India के लिए फिर समस्या बनी नंबर 4 की पोजिशन, जगह एक दावेदार अनेक

अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड

बता दें कि विराट कोहली का टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें कोहली ने 172 के औसत और 172 के स्ट्राइक से कुल 172 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला है। ऐसे में कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ धमाल देखने को मिल सकता है। पिछले साल के विश्व कप में भी कोहली के बल्ले से सबसे अधिक रन निकले थे, इससे साफ है कि विराट कोहली फॉर्म में चल रहे हैं, इसका फायदा भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मिल सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---