India vs Afghanistan: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का कभी भी ऐलान हो सकता है। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस साल के जून में खेला जाने वाला टी20 विश्व कप से पहले यह भारत के लिए आखिरी टी20 सीरीज होने वाली है। ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का टीम में चयन भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि उनके चहेते खिलाड़ी रोहित और विराट को व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा या फिर नहीं। इस बीच एक खबर ने खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है कि टीम सेलेक्टर्स खुद ही विराट और रोहित को टी20 के लिए टीम में शामिल नहीं करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- दिग्गज के शतक से टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन, चयनकर्ताओं को करनी होगी अब जमकर माथापच्ची
एक साल से नहीं खेले हैं टी20
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साल से अधिक समय से एक भी टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं। ऐसे में लंबे समय के बाद टी20 में वापस लौटना और फिर एक सीरीज के बाद सीधा विश्व कप खेलना टीम सेलेक्टर्स को पसंद नहीं आ रहा है। पीटीआई की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम सेलेक्टर्स खुद भी रोहित और विराट को अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाह रहे हैं। चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान बातचीत की थी और टी20 क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल किया था। इस पर दोनों दिग्गजों ने खुद को अफगानिस्तान सीरीज के लिए उपलब्ध बताया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि सेलेक्टर्स खुद दोनों को टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Taxi Driver से बना घातक ऑलराउंडर, बेहद फिल्मी है युवा स्टार की कहानी
BCCI सचिव को लेना होगा फैसला
बताया यह भी जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल करना है, तो इसके लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह को आखिरी फैसला लेना पड़ सकता है। अगर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स द्वारा रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में नहीं लिया गया, तो बीसीसीआई सचिव को मामले में दखल देना पड़ सकता है, तभी दोनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट खेलने दिखेंगे। आखिरी टी20 विश्व कप के बाद से रोहित और विराट को टी20 टीम में रखने पर सवाल उठने लगे थे।