India vs Afghanistan 3rd T20:भारत और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच 17 फरवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में फैंस की नजरें एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहने वाली हैं। इस मैच में विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने से विराट कोहली महज 6 रन पीछे हैं।
टी20 क्रिकेट में पूरे करेंगे 12 हजार रन
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की टी209 क्रिकेट में पूरे 14 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस सीरीज का पहला मैच विराट कोहली ने मिस कर दिया था। जिसके बाद विराट कोहली दूसरे मैच में इंदौर के मैदान पर खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में विराट कोहली ने 29 रनों की पारी खेली थी। अब सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में विराट कोहली अपने नाम एक बेहद ही खास रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं।
विराट कोहली अगर तीसरे टी20 मैच में 6 रन बना लेते हैं तो वो टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। टी20 क्रिकेट में अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है। फिलहाल विराट के नाम टी20 क्रिकेट में 41.35 के औसत और 133.44 के स्ट्राइक रेट से 11994 रन दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से 91 अर्धशतक और 8 शतक निकले हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के नाम 115 टी20 मैच की 107 पारियों में 4008 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3853 रन हैं।