IRE vs IND T20I: भारतीय टीम को 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त किया गया है। वह युवा खिलाड़ियों के साथ आयरलैंड को उसी के घर में मात देने के लिए मैदान पर होंगे। टी20 के इतिहास में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया है। हालांकि जसप्रीत बुमराह के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी।
आयरलैंड बनाम टीम इंडिया टी20 में हेड-टू-हेड
आयरलैंड और टीम के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। सभी मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए। भारत ने पहला टी20 मैच साल 2009 में खेला था। आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 28 जून 2022 को खेला गया।
टीम इंडिया के सामने होगी ये चुनौती
टी20 के इतिहास में टीम इंडिया के आंकड़े आयरलैंड के खिलाफ बहुत बढ़िया हैं। ऐसे में नए कप्तान जसप्रीत बुमराह पर भारत को अजेय रखने की चुनौती रहने वाली है। इस दौरे के लिए आईपीएल 2023 में कमाल दिखाने वाले नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा जैसे स्टार प्लेयर्स हैं।
आयरलैंड और भारत के बीच होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 18 अगस्त को खेला जाना है।
दूसरा टी20- 20 अगस्त को खेला जाना है।
तीसरा टी20- 23 अगस्त को खेला जाना है।