TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

जीतकर भी फंसा टीम इंडिया का सेमीफाइनल, किसके सामने होगी टक्कर अभी भी तय नहीं!

Team India Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया A ने ओमान को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. 21 नवंबर 2025 को उनका ये महत्वपूर्ण मैच होने वाला है लेकिन अब तक तय नहीं है कि किस टीम से उनकी भिड़ंत होगी. तीन अलग-अलग टीमें हैं, जो इंडिया A के खिलाफ सेमीफाइनल में नजर आ सकती हैं. आइए पूरे समीकरण पर एक नजर डालते हैं.

फंसा टीम इंडिया का सेमीफाइनल

India A Semifinal Opponent Not Decided: एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया A ने तीन में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 21 नवंबर 2025 को दोहा में इंडिया A सेमीफाइनल का हिस्सा बनेगी लेकिन अब तक उनका विरोधी तय नहीं है. उनके खिलाफ खेलने के लिए तीन अलग-अलग दावेदार नजर आ रहे हैं. कहा जा सकता है कि ओमान को हराने के बावजूद टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच फंसा हुआ है. उन्हें ही पता नहीं है कि दो दिन बाद वो किस टीम से खेलेंगे.

टीम इंडिया की किससे होगी टक्कर अभी तय नहीं!

इंडिया A एशिया कप राइजिंग स्टार्स के ग्रुप स्टेज में पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही. वो ग्रुप B का हिस्सा हैं और उनका सामना अब सेमीफाइनल में ग्रुप A की टॉप टीम से होगा. ग्रुप A के पॉइंट्स टेबल का समीकरण काफी ज्यादा रोचक है. बांग्लादेश A ने 2, श्रीलंका A ने 1 और अफगानिस्तान A ने 1 मैच जीता है. बांग्लादेश अभी सबसे बेहतर नेट रन रेट और दो जीत के साथ नंबर 1 पर है.

---विज्ञापन---

आज अफगानिस्तान A और हांगकांग के बीच मैच होगा. अफगानिस्तान का नेट रन रेट अच्छा नहीं है और वो तीसरे स्थान पर है. उन्हें अगर टॉप 2 में जगह बनानी है, तो हांगकांग को बड़े अंतर से हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश, श्रीलंका A को हरा दे. श्रीलंका को क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान की हार की उम्मीद करनी होगी और बांग्लादेश A को बड़े अंतर से हराना होगा. ऐसा करने से वो टॉप 2 में रहेंगे.

---विज्ञापन---

बांग्लादेश A टीम अगर बड़े अंतर से हार गई और श्रीलंका को एकतरफा जीत मिल गई, तो वो पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर आ सकते हैं. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में से कोई भी ग्रुप A में नंबर 1 पर फिनिश कर सकता है. टीम इंडिया की इनमें से ही किसी टीम से भिड़ंत होगी. आज रात तक पता चल जाएगा कि टीम इंडिया किससे सेमीफाइनल में भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने गंवाया पाकिस्तानी प्लेयर की ‘हेकड़ी’ निकालने का मौका, एक गलती ने कराया तगड़ा नुकसान

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025- ग्रुप A का पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1बांग्लादेश A22004+4.079
2श्रीलंका A21102+1.384
3अफगानिस्तान A21102-1.182
4हांगकांग 20200-4.697

ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका से ‘शर्मनाक’ हार के बाद गौतम गंभीर की होगी हेड कोच पद से छुट्टी? सौरव गांगुली ने दिया जवाब


Topics:

---विज्ञापन---