TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND W vs SL W: स्मृति मंधाना ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, दिग्गजों की लिस्ट में हुईं शामिल 

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी सुपरस्टार स्मृति मंधाना भी अब करियर के ऐसे स्टेज में पहुंच गईं हैं. जहां पर वो जब भी मैदान पर उतरती हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता या टूटता जरूर है. कुछ ऐसा ही श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में हुआ है. जहां पर स्मृति मंधाना ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जिसके साथ ही वो दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 

smriti mandhana

IND W vs SL W: टीम इंडिया और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. जहां पर श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर टीम इंडिया की दोनों ही दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस बीच स्मृति मंधाना ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. 

स्मृति मंधाना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मंधाना 10 हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इसी के साथ वो वर्ल्ड में ऐसा करने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बनी हैं. मिताली राज ने 10868 रन बनाए हैं. वहीं सूजी बेट्स ने 10652 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में चार्लोट एडवर्ड्स का नाम है, उन्होंने 10273 रन बनाए हैं. मंधाना का करियर फिलहाल बहुत लंबा है. ऐसे में वो इस लिस्ट में आसानी से नंबर 1 पर जा सकती है. इस मुकाबले में उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. मंधाना की बल्लेबाजी देखकर श्रीलंका के गेंदबाज दबाव में नजर आ रहे हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 2 गेंद 2 कैच, दोनों एक-एक हाथ से फिर हुआ चमत्कार, पल भर में बदल गई जिंदगी 

---विज्ञापन---

तिरुवनंतपुरम में हो रही है रनों की बारिश 

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पहले ओवर से ही दबाव में नजर आईं. शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 171.74 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. खबर लिखे जाने तक स्मृति मंधाना ने भी 47 गेंदों में 80 रन बनाए हैं. अब तक मंधाना ने 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. जिसके कारण ही भारत ने 16 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर 168 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया आसानी से 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकती है.

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर इस दिन मैदान पर करने वाले हैं वापसी! एक साथ 2 टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी 


Topics:

---विज्ञापन---