IND-W vs SL-W Live Streaming: सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी हरमनप्रीत एंड कंपनी श्रीलंका से चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में रविवार को भिड़ेगी. भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक इस सीरीज में कमाल का रहा था.
लास्ट टी-20 में रेणुका सिंह श्रीलंकाई बैटर्स पर कहर बनकर टूटी थीं, तो बल्ले से शेफाली वर्मा ने खूब गर्दा उड़ाया था. दूसरी ओर, श्रीलंका इस दौरे की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कैसे और कहां देख पाएंगे आप चौथे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग.
---विज्ञापन---
IND-W vs SL-W का चौथा टी-20 मैच कब खेला जाएगा?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाना है. भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अभी 3-0 से आगे है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की होगी छुट्टी? BCCI ने शुरू की नए टेस्ट कोच की तलाश! पूर्व क्रिकेटर को दिया खास ऑफर
IND-W vs SL-W का चौथा T20I मैच कहां होगा?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज के चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिय करेगा.
IND-W vs SL-W का चौथा टी-20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा.
IND-W vs SL-W के चौथे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज के चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.
IND-W vs SL-W के चौथे टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज के चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.
IND-W और SL-W का पूरा स्क्वाड
भारतीय महिला टीम का स्क्वाड: स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी.
श्रीलंकाई महिला टीम का स्क्वाड: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापत्थु (कप्तान), हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, रश्मिका सेवंदी, हर्षिता समरविक्रमा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), इमेशा दुलानी, निमेशा मदुशानी, काव्या कविंदी, नीलाक्षी डी सिल्वा, मल्की मदारा, शशिनी गिम्हानी, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी.