Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का ड्रीम डेब्यू, डोमिनिका में डंका बजाकर बना दिया ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: यशस्वी जयसवाल ने डोमिनिका में अपनी शानदार बल्लेबाजी का डंका बजा दिया है। आईपीएल के स्टार ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया। उन्होंने पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहला अर्धशतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। वह 104 गेंदों में इस मील के पत्थर तक पहुंचे, अल्जारी जोसेफ की […]

IND vs WI Yashasvi Jaiswal
नई दिल्ली: यशस्वी जयसवाल ने डोमिनिका में अपनी शानदार बल्लेबाजी का डंका बजा दिया है। आईपीएल के स्टार ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया। उन्होंने पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहला अर्धशतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। वह 104 गेंदों में इस मील के पत्थर तक पहुंचे, अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चार ठोक उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की। जब उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया, तो भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 103 रन था। रोहित के साथ उनकी शतकीय साझेदारी 23 टेस्ट पारियों में भारत की किसी सलामी जोड़ी की पहली शतकीय साझेदारी थी। इसी के साथ उन्होंने 21 साल के यशस्वी जायसवाल ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

भारत के 13वें सलामी बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल 

जयसवाल टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले भारत के 13वें सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के केवल दो सलामी बल्लेबाजों ने टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 और पृथ्वी शॉ ने 2018 में सेंचुरी जड़ी थी। कुल मिलाकर भारत के 16 बल्लेबाजों ने टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाए हैं, जिनमें से अंतिम तीन रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने जमाए हैं। खास बात यह है कि तीनों मुंबई से आए हैं। जायसवाल इस लिस्ट में शामिल होने के करीब हैं।

आईपीएल में दिखाई थी जबर्दस्त फॉर्म

21 वर्षीय जायसवाल को भारत का भविष्य कहा जा रहा है। उन्होंने सभी प्रारूपों में शानदार रन बनाकर खुद को साबित किया है। अपने टेस्ट डेब्यू से पहले उन्होंने केवल 26 पारियों में नौ शतकों के साथ 80.21 की औसत से 1845 प्रथम श्रेणी रन बनाए थे। वह आईपीएल 2023 में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन के साथ पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। यशस्वी शानदार शॉट लगाकर विंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---