IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई 2023 से पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन डोमियर पॉर्क स्टेडियम में किया जाना है। मैच के लिए भारतीय टीम लगातार तैयारी कर रही हैं। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया नई जर्सी में भी नजर आने वाली है। इसके फोटोज सामने आ गए हैं जो कि हर तरफ वायरल हैं।
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इस बार फिर अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। ऐसे में टीम ने 10 दिन पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। भारतीय टीम की नई जर्सी में लीग स्पॉनसर ड्रीम इलेवन का लोगो लग गया है। उसने हाल ही में बीसीसीआई के साथ डील की है। इससे पहले भारत की स्पॉनसर बायजूस थी।
IND vs WI Schedule: ये है सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें दो टेस्ट मैच होंगे। पहला मैच 12 जुलाई से शुरू होगा वहीं दूसरा मैच 20 जुलाई से। टेस्ट सीरीज के बाद 27 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी।