TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs WI: टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, पैसा-पावर को लेकर जमकर सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। टीम इंडिया के वनडे मैचों को इसकी तैयारी माना जा रहा है, लेकिन शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ जिस तरह भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, उसके बाद प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कई दिग्गजों […]

IND vs WI Venkatesh Prasad
नई दिल्ली: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। टीम इंडिया के वनडे मैचों को इसकी तैयारी माना जा रहा है, लेकिन शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ जिस तरह भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, उसके बाद प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कई दिग्गजों ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। अपने मुखर बयानों के लिए चर्चित रहने वाले पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

दो प्रारूपों में बहुत सामान्य प्रदर्शन

प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा- टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से भारत अन्य दो प्रारूपों में बहुत सामान्य रहा है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन, न तो हम इंग्लैंड की तरह रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रामक हैं। उन्होंने आगे लिखा- पैसे और ताकत के बावजूद हम सामान्य सफलता का जश्न मनाने के आदी हो गए हैं। हम चैंपियन टीमों से कोसों दूर हैं। प्रत्येक टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन उनका दृष्टिकोण और रवैया भी समय के साथ खराब प्रदर्शन का एक कारक है।

महज 181 रन बनाकर आउट हो गई टीम इंडिया 

विंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रन बनाकर आउट हो गई। ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। ईशान ने 55 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन 9, अक्षर पटेल 1, हार्दिक पांड्या 7, सूर्यकुमार यादव 24, रवींद्र जडेजा 10 और शार्दुल ठाकुर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वेस्ट इंडीज ने ये मैच 36.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत लिया। दिग्गजों की चिंता इसलिए भी जायज है क्योंकि इससे पहले फर्स्ट वनडे में टीम इंडिया ने 115 रनों का छोटा सा लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल किया था। बहरहाल, तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। फाइनल मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---