IND vs WI: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद खबरें चलने लगी की जल्द ही दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का भी करियर खत्म हो जाएगा. जिसके बाद तो जडेजा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इंग्लैंड में तहलका मचाने के बाद जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कमाल किया. जिसके कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस बड़ी सफलता के बाद रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के इस सदस्य को सारा क्रेडिट दिया है.
टीम में बदलाव को लेकर बोले रवींद्र जडेजा
पिछले कुछ महीनों से टीम लगातार अच्छा कर रही है. जिसके बारे में बात करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘मुझे (अश्विन के संन्यास के बाद) ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता था. लेकिन हाँ, कुल मिलाकर, हम एक टीम के तौर पर, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही लिहाज से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि पिछले 5-6 महीनों में हम किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं. इसलिए एक टीम के तौर पर यह एक अच्छा संकेत है कि हम लंबे समय तक ऐसा करते रहेंगे.’
---विज्ञापन---
अपनी सफलता के पीछे गौतम गंभीर को क्रेडिट देते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘जैसा कि गौती भाई (गंभीर) ने कहा, मैं अब छठे नंबर पर हूँ. इसलिए मैं एक अच्छे बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सोच रहा हूँ, और यह मेरे लिए कारगर है. पहले, कई सालों तक, मैं आठवें-नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करता रहा हूँ, इसलिए मेरी मानसिकता अब की मानसिकता से थोड़ी अलग थी. मैं बस कोशिश करता हूँ कि जब भी मुझे बल्लेबाजी का मौका मिले, मैं क्रीज पर ज्यादा समय बिताऊँ.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs WI: शुभमन गिल ने किसको हैंड ओवर की ट्रॉफी? मैदान पर देखने को मिला अलग नजारा
अपने रोल को लेकर भी बोले जडेजा
जडेजा किस सोच के साथ खेलते हैं, इसके बारे में उन्होंने पहली बार बात की है. रवींद्र जडेजा ने अपनी सोच को लेकर कहा ‘सच कहूँ तो, मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता. मैं बस अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करता हूँ. मैं हमेशा ऐसा करने के लिए उत्सुक रहता हूँ. मुझे लगता है कि अगर मैं बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता, तो एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी अहमियत नहीं दिखती. मैं हमेशा तत्पर रहता हूँ और अपना 100 प्रतिशत देता हूँ. मुझे लगता है कि यह मेरी तीसरी मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी है, इसलिए हाँ, मैं इसे घर वापस लाकर बहुत खुश हूँ.’
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम ने दिए 5 ‘गंभीर’ बयान, बताया क्या है भारत का अगला प्लान?