IND vs WI: 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद अब वह कमेंट्री करते नजर आएंगे। एक वक्त टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज रहे इशांत शर्मा अब अपनी आवाज से क्रिकेट में तड़का लगाने को तैयार हैं।
दरअसल, इशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया। लिहाजा अब उन्होंने कॉमेंट्री करने का फैसला किया है। इस स्टार गेंदबाज ने कई मौकों पर भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की।
इशांत शर्मा का क्रिकेट करियर
इशांत शर्मा की उम्र 34 साल हो गई है। इस स्टार गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए अब तक 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 311, वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 8 विकेट निकाले हैं। इशांत शर्मा ने अपना आकिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। अब माना जा रहा है कि वह कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।