नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन के लिए बुधवार का दिन खास रहा। भारतीय टीम के साथ 14 वनडे और 27 टी-20 खेल चुके ईशान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। ईशान विकेट के पीछे अच्छी लय में नजर आए, लेकिन उनकी एक गलती भारी पड़ सकती थी। ये नजारा 32वें ओवर में देखने को मिला।
शानदार कैच लपककर सिल्वा को कर दिया रवाना
रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा लिटिल को गेंद डाली तो वे शानदार स्पिन पर बीट हुए और बॉल उनके बल्ले का किनारा लेते हुए ईशान की ओर उड़ गई। यहां ईशान तुरंत हरकत में आए, लेकिन गेंद उनके एक हाथ से छिटक गई। हालांकि वे समय रहते संभले और दूसरे हाथ से शानदार कैच लपककर सिल्वा को रवाना कर दिया। आखिरकार सिल्वा को 13 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। लंच के तुरंत बाद ये टीम इंडिया के लिए पांचवां विकेट साबित हुआ।
ईशान ने इससे पहले रेमन रीफर का भी शानदार कैच पकड़ा था। डेब्यू में उन्होंने अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से क्रिकेटप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
विंडीज ने 100 रन का आंकड़ा किया पार
बहरहाल, सिल्वा का विकेट गिरने के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन हुआ। फिलहाल विंडीज ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 44 ओवर बाद टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन हो गया है। जेसन होल्डर और युवा खिलाड़ी एलिक अथांजे बल्लेबाजी कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी विंडीज को मुश्किल से कैसे निकालते हैं।