Ind vs WI 3rd T20i: टीम इंडिया ने मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ गुयाना में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने विंडीज को 13 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
सूर्या ने 44 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 188.64 की स्ट्राइक रेट से 83 रन जड़े। सूर्या ने तिलक के साथ शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 87 रन जड़े और टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर ले गए। रही सही कसर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी। उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 20 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई। जबकि तिलक ने 37 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 49 रन बनाए।
'टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था'
प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा- जब मैं पावरप्ले में बल्लेबाजी करने गया तो मेरा वहां होना महत्वपूर्ण था। टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था। मैंने रैंप और स्कूप्स स्ट्रोक्स का बहुत अभ्यास किया है और मुझे ऐसा करना पसंद है।
दूसरे छोर पर तिलक की पारी शानदार थी
तिलक के साथ साझेदारी पर सूर्या ने कहा- हमने लंबे समय तक एक साथ बल्लेबाजी की है। हम दोनों एक-दूसरे की बल्लेबाजी को समझते हैं। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला। दूसरे छोर पर तिलक की पारी शानदार थी।
हार्दिक पांड्या ने टीम मीटिंग में कही थी ये बात
सूर्या ने आगे टीम मीटिंग में हुई चर्चा का खुलासा किया। उन्होंने कहा- भारत ने कभी भी लगातार तीन टी20 मैच नहीं हारे हैं। हमने टीम मीटिंग में इसके बारे में बात की। कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि किसी को अपना हाथ आगे बढ़ाने और मैच जीतने की जरूरत है। मुझे खुशी है मैं अपनी टीम के लिए ऐसा कर पाया।