Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच से पहले त्रिनिदाद में ब्रायन लारा से मिले भारतीय टीम के खिलाड़ी, देखें वीडियो

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 20 जुलाई 2023 से त्रिनिदाद में खेला जाने वाला है। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम इसे जीतकर क्लीन स्वीप मारना चाहेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कई अन्य […]

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 20 जुलाई 2023 से त्रिनिदाद में खेला जाने वाला है। सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम इसे जीतकर क्लीन स्वीप मारना चाहेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कई अन्य खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से मुलाकात की। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

राहुल द्रविड़ ने भी की मुलाकात

मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ जैसे अन्य क्रिकेटरों को लारा के साथ एक संक्षिप्त बातचीत करते देखा गया, शायद वे वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी से कुछ मूल्यवान सलाह लेने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्होंने अतीत में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दौरान ब्रायन लारा के खिलाफ कई मैच खेले थे उन्होंने भी दिग्गज से मुलाकात कर बीते दिनों की यादें ताजा की। बता दें कि इससे पहले सर गैरी सोबर्स ने भी भारतीय खिलाड़ियों से बारबाडोज में मुलाकात की थी।

ब्रायन लारा का टेस्ट रिकॉर्ड

बता दें कि ब्रायन लारा को टेस्ट के सबसे महान क्रिकेटर्स में गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए। वे इस फॉर्मेंट में 400 रनों की पारी खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में 34 शतक और 48 अर्धशतक जड़े हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत का टेस्ट स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।  


Topics:

---विज्ञापन---