TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs WI: ‘ये बेहद खास अहसास’ डोमिनिका टेस्ट से पहले इमोशनल हुए कोहली और द्रविड़, बीते दिनों को किया याद

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज और भारत के बीच आगामी श्रृंखला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली के लिए विशेष होगी, क्योंकि 2011 में टीम के साथी के रूप में एक ही स्थान पर खेलने के बाद, यह जोड़ी अलग-अलग भूमिकाओं में चुनौती के लिए तैयार होगी। जब भारत ने 2011 […]

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज और भारत के बीच आगामी श्रृंखला मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली के लिए विशेष होगी, क्योंकि 2011 में टीम के साथी के रूप में एक ही स्थान पर खेलने के बाद, यह जोड़ी अलग-अलग भूमिकाओं में चुनौती के लिए तैयार होगी। जब भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था तब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, जबकि द्रविड़ टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। अब, 12 साल बाद, कोहली एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपने डेब्यू स्थल पर लौट आए हैं, जबकि द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़े हुए हैं। यह निश्चित रूप से इस जोड़ी के लिए एक इमोशनल पल है, ऐसे में दोनों ने 2011 सीरीज की यादों को ताजा किया। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। और पढ़िए –  गिल-ईशान नहीं, ये खिलाड़ी करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोचिंग करूंगा- द्रविड़

2011 की सीरीज को याद करते हुए कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि “जब मैं 2011 में यहां वापस आया, तो वह इस द्वीप और यहां के मैदान के लिए एक बहुत ही खास अवसर था। मुझे याद है कि यह भारतीय टीम के साथ विराट की पहली टेस्ट श्रृंखला थी, वह थे यह युवा बच्चा जिसने एकदिवसीय क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था और वह अभी टेस्ट क्रिकेट में अपने पैर जमा रहा था। लेकिन आप देख सकते थे कि वहां एक विशेष प्रतिभा थी और आप देख सकते थे कि वह कुछ समय के लिए आसपास रहने वाला था। “आप कब तक यह नहीं कह सकते कि आप उनकी (कोहली) यात्रा पर बहुत गर्व कर सकते हैं। मैंने निश्चित रूप से कभी नहीं सोचा था कि मैं कोचिंग करूंगा और 10 साल बाद यहां आऊंगा, लेकिन उनकी यात्रा को देखना अच्छा लगता है, उन्हें उस यात्रा में एक युवा खिलाड़ी से अब एक वरिष्ठ अनुभवी बनने तक बढ़ते हुए देखना शानदार अनुभव है।'

यहीं से सब शुरू हुआ था, वापस आना बेहद खास- कोहली

12 साल पहले खेली गई सीरीज को याद करके कोहली इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि “जब हम ड्रेसिंग रूम में गए और जब हम अभ्यास करने गए, तो मुझे एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में यहां अपनी पहली श्रृंखला याद आ गई और यही वह देश है जहां से यह सब शुरू हुआ। 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद 12 साल बाद यहां वापस आना आश्चर्यजनक है, मैंने कभी इस तरह की कल्पना भी नहीं की थी।' उन्होंने आगे द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि अपने कोचिंग करियर में एक युवा खिलाड़ी होने के बारे में उनकी टिप्पणी काफी विनम्र है क्योंकि वह लंबे समय से कोचिंग कर रहे हैं। मैं उनकी टीम का साथी था और वह एक वरिष्ठ, स्थापित टेस्ट खिलाड़ी थे जिनका हम सभी आदर करते थे।'' और पढ़िए – रोहित शर्मा की कप्तानी पर फिदा हैं रहाणे, मैच से पहले तारीफ में कह दी बड़ी बात

कोहली के पास द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

बता दें कि वेस्टइंडीज की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल राहुल द्रविड़ के पास है उन्होंने यहां पर 1838 रन बनाए हैं। वहीं कोहली के 1365 रन हैं। ऐसे में विराट अगर इस सीरीज में 473 रन बना लेते हैं तो वे राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---