IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। जहां मेहमान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेजबान वेस्ट इंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। बता दें कि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 139 वनडे मैच हुए हैं। जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा कैरेबायाई टीम पर भारी रहा है। भारत ने 70 मैचों में जीत हासिलकी है। जबकि इंडीज टीम को 63 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा चार मैचों में नतीजे नहीं निकले। अगर भारत यह सीरीज जीतती है तो टीम इंडिया लगातार 13वीं सीरीज जीतने में का रिकॉर्ड बना सकती है।