IND vs SL: उमरान मलिक का जलवा दूसरे टी-20 में भी कायम है, उमरान की रफ्तार के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज फिर पानी भरते नजर आ रहे हैं, उन्होंने भानुका राजपक्षा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
उमरान ने मारा क्लीन बोल्ड
उमरान ने तेज रफ्तार गेंद मारी जिससे भानुका राजपक्षा समझ ही नहीं पाए और सीधे क्लीन बोल्ड हो गए, उनकी बॉल की रफ्तार भी 145 के ऊपर थी, वह लगातार 145 के ऊपर बॉलिंग कर रहे हैं।