IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी 20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 112 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके जड़े। सूर्या ने 45 गेंद में शतक पूरा किया और 219 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। सूर्या के टी20 करियर का ये तीसरा शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शतक लगाने के बाद उन्होंने हेलमेट चूमा फिर कातिल मुस्कान से दर्शकों का दिल जीत लिया।
औरपढ़िए -WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज के बाद फाइनल की रेस हुई रोचक, भारत के अरमानों पर श्रीलंका फेर सकती है पानी
सूर्यकु्मार यादव ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ 112 रन बनाने के साथ ही सूर्यकुमार यादव साल 2023 में पहला टी 20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ये अपने आप में खास रिकॉर्ड है। टी 20 इंटरनेशनल में सूर्या पिछले साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस साल की शुरुआत भी सूर्या ने धमाकेदार अंदाज में की है।