TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने की कपिल देव की बराबरी, वर्ल्ड कप में 40 साल बाद हुआ यह कारनामा

Shreyas Iyer, IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों पर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसमें उनके छह शानदार छक्के भी शामिल थे।

IND vs SL Shreyas Iyer Hits Six Sixes (Image Credit- Twitter)
Shreyas Iyer, IND vs SL: भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 56 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। वर्ल्ड कप 2023 में यह उनका दूसरा अर्धशतक भी था। इस पारी में अय्यर ने एक नहीं अनेक कारनामे किए। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्का लगाया। अपने 2000 वनडे रन पूरे किए। इतना ही उन्होंने एक ऐसा कारनामा भी किया जो 40 साल पहले कपिल देव ने किया था। हम बात कर रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की। श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की अपनी इस पारी में कुल 6 छक्के लगाए हैं। कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में छह छक्के लगाए थे। हालांकि, रोहित शर्मा ने भी इस वर्ल्ड कप के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ छह छक्के लगाए थे। इससे पहले 40 साल पूर्व ऐसा हुआ था। लेकिन इस लिस्ट में सौरव गांगुली और युवराज सिंह टॉप पर मौजूद हैं। यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: एक ही टीम के 5 खिलाड़ी चोटिल, अब स्टार प्लेयर के बैकअप का हुआ ऐलान

ODI वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (भारतीय)

  • 7 - सौरव गांगुली vs श्रीलंका, टॉन्टन (1999)
  • 7 - युवराज सिंह vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन (2007)
  • 6 - कपिल देव vs जिम्बाब्वे, टनब्रिज वेल्स (1983)
  • 6 - रोहित शर्मा vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (2023)
  • 6 - श्रेयस अय्यर vs श्रीलंका, मुंबई- वानखेड़े, (2023, इसी मैच में)
यह भी पढ़ें:- IND vs SL: शुभमन गिल शतक से चूके, फिर भी किया बड़ा कारनामा; बाबर, रोहित और विराट सभी से आगे ‘प्रिंस’

टीम इंडिया ने बनाया विशाल स्कोर

अब अगर इस पारी की विस्तार से बात करें तो शुभमन गिल 92 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं विराट कोहली ने एक बार फिर 88 रनों की बेहतरीन पारी से अपना फॉर्म दिखाया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की बेहतरीन पारी और रवींद्र जडेजा के 35 रनों की बदौलत भारत ने 357 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस मैच से पहले भारतीय टीम लगातार छह जीत दर्ज कर चुकी थी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट पहली गेंद पर दिलाया। फिर मोहम्मद सिराज ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट ले लिए थे।


Topics:

---विज्ञापन---