Rohit Sharma Reacts Sadeera Samarawickrama Wicket: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक बार फिर एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में कुलदीप ने भारतीय टीम की वापसी कराई। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को अपनी जादुई गेंद पर इस तरह चकमा दिया कि बल्लेबाज दंग रह गया।
18वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। कुलदीप ने इस ओवर की तीसरी गेंद डाली तो विक्रमासिंघे बड़ा शॉट मारने के लिए क्रीज से आगे बढ़ गए, लेकिन बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया इसने स्पिन होकर बल्लेबाज को चकमा दिया और बल्ले को छकाते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के हाथ में चली गई। ईशान ने गिल्लियां बिखेरने में जरा भी देरी नहीं की।
हालांकि इस विकेट को देख स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा जोश में आ गए। उन्होंने जोश के रिएक्ट किया। रोहित का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। ये बिलकुल वैसा ही रिएक्शन था, जैसा विराट कोहली अक्सर विकेट मिलने के बाद करते हैं।
रोहित ने लपका शानदार कैच
इसके बाद रोहित ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर शानदार कैच लपका। 26वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने कप्तान दसुन शनाका को गेंद डाली तो 9 रन बनाकर खेल रहे बल्लेबाज ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल बल्ले का किनारा लगकर स्लिप की ओर उड़ गई। इधर, स्लिप में खड़े रोहित तुरंत हरकत मेें आए और शानदार कैच लपककर दंग कर दिया। इस शानदार कैच के बाद विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया। शनाका ने 13 गेंदों में 1 चौका लगाकर 9 रन बनाए।